हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत न्यायालय में तारीख पर आई एक महिला के पति पर बाइक सवार लोगों ने हमला कर दिया जिससे महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गयाम सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। महिला का कहना है कि दो बाइकों पर सवार होकर आए दूसरे पक्षों के पांच लोगों ने उसके पति पर हमला किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ के रामराज निवासी साजमा अपने पति आदिल के साथ गढ़मुक्तेश्वर न्यायालय में तारीख पर आई थी। महिला के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर के एक मकान को लेकर उसका कुछ लोगों से विवाद चल रहा है जिसकी तारीख पर वह न्यायालय पहुंची। वापस जाते समय बाइकों पर सवार होकर आए पांच लोगों ने दंपति को रोक लिया और पति पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। महिला अपने पति को देखकर रोती बिलखती रही। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई ।