गढ़: श्रम प्रवर्तन आधिकारी ने दो दुकानों से पकड़े बाल श्रमिक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सख्ती के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है और लगातार बाल श्रम को बढ़ावा दे रहे हैं जिसके खिलाफ अभियान चलाते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी उषा वर्मा ने मंगलवार को गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ में छापा मारा और दो दुकानों से एक-एक बाल श्रमिक को पकड़ा है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने गढ़मुक्तेश्वर के स्याना रोड पर स्थित राशीद ऑटो सर्विस सेंटर एंड स्पेयर पार्ट्स से बाल श्रमिक को पकड़ा। वहीं मोहम्मद यामीन की स्पेयर इंडिया इलेक्ट्रिकल की दुकान से भी एक बाल श्रमिक को पकड़ा। इसके बाद दुकानदारों पर उचित कार्रवाई की गई है। इस दौरान एएचटीयू से लीलाराम मीना, एसआई रवि, पवन सिपाही आदि मौजूद रहे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264