गढ़मुक्तेश्वर, विनोद(ehapurnews.com ):जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सम्भावित बाढ़, अतिवृष्टि के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी गढ़ एवं तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर को निर्देश दिए कि बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण नदियों में उफान आ रहा है। अतः ऐसे में तहसील गढ़मुक्तेश्वर के गंगा किनारे पर बसे ग्रामों के खेतों में तथा रास्तों में जलभराव की समस्या पैदा हो सकती है जिसको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को बाढ़ नियंत्रण हेतु सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को निर्देशित कर बांध के संभावित बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण चौकियों संबंधित थाना व चौकी की तैनाती सुनिश्चित करें कि बांध पर लोगों की भीड़ एकत्र न हो। उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर विजय वर्धन तोमर द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम रामपुर न्यामतपुर, नयागांव उर्फ इनातपुर, अब्दुल्लापुर, मौ0पुर शाकरपुर, लठीरा एवं गडावली के खेतों में पानी भर गया था तथा पानी पूर्व में रास्तों पर भी आ गया था। उपरोक्त सभी ग्रामों का तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर के साथ भ्रमण किया गया। जिसमें देखा गया कि वर्तमान में पानी का जलस्तर काफी घट गया है अब रास्तों पर पानी न के बराबर है। आवागमन में कोई समस्या नहीं है। पानी का जलस्तर तेजी से घट रहा है। संभावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामवासियों से इस संबंध में वार्ता भी की गई तथा ग्राम वासियों को खाने-पीने आदि की कोई समस्या होने पर तत्काल सूचना उपलब्ध कराने हेतु कहा गया। ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि खाने-पीने आदि की कोई समस्या नहीं है ।उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर द्वारा उपरोक्त ग्रामों में विकास विभाग एवं चिकित्सा विभाग की टीम को ग्रामों में नालियों एवं नालों में दवा आदि का छिड़काव कराने हेतु अवगत करा दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि आसपास के गांवों में मुनादी कराते हुए ग्रामीणों को जानकारी दें कि बांध के आस-पास न जाएं। उप जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त आबादी वाले गांवों के अतिरिक्त 20 ऐसे गांव हैं जो अतिवृष्टि या डैम से पानी छोड़े जाने पर प्रभावित हो सकते हैं। सभी गांव में सूचना कर दें कि सतर्क रहें। कोई भी घटना हो, तत्काल कंट्रोल रूम में सूचना दें। उन्होंने कहा कि यदि भोजन पानी की समस्या है तो जानकारी दें तत्काल व्यवस्था की जाएगी। ग्राम निगरानी समिति अलर्ट रहें और लोगों से जानकारी लेते हुए उन्हें नदी किनारे न जाने की सलाह दें। कोई भी बांध के आसपास ना जाए ताकि अनहोनी को रोका जा सके।
अब घर बैठे आर्डर करे किराने का सामान हापुड़ के किसी भी स्थान पर, डाउनलोड करे Listailer ऐप

Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169
