
गढ़: गांव बलवापुर में दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में 10 नामजद समेत 21 पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवापुर में दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 नामजद व 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार गांव बलवापुर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले और गाली-गलौज हुआ। क्षेत्र में दहशत की स्थिति बन गई। विवाद के दौरान महिलाएं भी घायल हो गई जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 नामजद व 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में एडमिशन शुरु : 8750653085, 8859886387
























