गढ़: उफान पर आई गंगा के कारण करोड़ों की सैकड़ों बीघा फसल नष्ट

0
77






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गंगा नदी में आए तूफान के कारण खादर क्षेत्र के किसानों की करोड़ों रुपए की फसल बर्बाद हो चुकी है। किसानों का कहना है कि लागत मिल पाना भी संभव नहीं है। यह आंकड़ा करोड़ों रुपए बताया जा रहा है। हालांकि एसडीएम अंकित कुमार वर्मा का कहना है की गंगा के जल स्तर में वृद्धि के कारण खादर क्षेत्र के सैकड़ों बीघा जंगल में खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है जिसका सर्वे करने को लेकर तहसीलदार को पत्र भी लिखा गया है। सर्वे होने तक नुकसान का आंकड़ा लगाना संभव नहीं है।
आपको बता दें कि अगस्त के महीने में बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर तूफान पर आ गया था। ऐसे में यह येलो अलर्ट और फिर डेंजर अलर्ट वाले निशान को भी पार कर गया था जिसकी वजह से लठीरा, अब्दुल्लापुर, नयाबांस, शकरपुर, खुदेनी समेत करीब डेढ़ दर्जन गांव का हजारों हेक्टेयर जंगल पूरी तरह जलमग्न हो गया था।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here