गढ़: एचपीडीए ने आठ प्रकरणों में की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

0
545
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








गढ़: एचपीडीए ने आठ प्रकरणों में की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  हापुड़ विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत आठ प्रकरणों में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की और जेसीबी मशीन की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह सभी प्रकरण अवैध प्लाटिंग से जुड़े हैं जो मानचित्र स्वीकृत कराए बिना की जा रही थी।

प्राधिकरण में मोहम्मद मुजाहिद पुत्र मोहम्मद ताहिर अली, कमरे आलम और आनंद दीप सिंह द्वारा गढ़ बांगर इंदिरा नगर कॉलोनी के सामने गढ़मुक्तेश्वर में 25000 वर्ग मीटर में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की, गौरव प्रताप और मोहम्मद शाहिद द्वारा मोहल्ला इंदिरा नगर घोड़ा फार्म पुरानी दिल्ली रोड गढ़मुक्तेश्वर में 20,000 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की, जितेंद्र यादव और अर्जुन दास द्वारा सस्याना रोड भूपेंद्र नर्सिंग होम के पीछे गढ़मुक्तेश्वर 16 हजार वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई, जितेंद्र यादव और हरवीर यादव द्वारा स्याना रोड भूपेंद्र नर्सिंग होम के पीछे गढ़मुक्तेश्वर में 16000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई, राजकुमार भाटी मोहम्मद इसरत अली और फराहीम आदि द्वारा गढ़मुक्तेश्वर के गांव अठसैनी में 8800 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, हिमानी देवेंद्र कुमार और सुलेमान द्वारा गांव दौताई मेरठ रोड गढ़मुक्तेश्वर में 5,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, मोहम्मद मारूफ अली पुत्र मोहम्मद छोटे खान व मोहम्मद नदीम द्वारा गांव दस्तोई सरकारी अस्पताल के पास मेरठ रोड गढ़मुक्तेश्वर में 4000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग तथा कृष्ण गोपाल अत्री पुत्र हुकुमचंद अत्री तथा डीलर महावीर सिंह द्वारा गढ़ बांगर में वन विभाग के कार्यालय के पास 12000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की।

एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान प्रभारी परिवर्तन भवन सिंह बिष्ट, अवर अभियंता देशपाल सिंह, पीयूष जैन प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700