
गढ़: यात्रियों से भरी बस में दबंगों ने की तोड़फोड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर यात्रियों से भरी एक बस में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि दबंगों ने चालक व परिचालक को जमकर पीटा। मौके की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें कुछ दबंग लोग एक बस को रोक कर उसमें तोड़फोड़ कर रहे हैं। बस में यात्री भी नजर आ रहे हैं। बस के शीशे को हाईवे पर दबंगों ने तोड़ा। घटना बस में लगे कैमरे में भी कैद हो गई। साथ ही आसपास मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
हापुड़: सेठी हैंडलूम से होलसेल दामों पर खरीदे पर्दे, कंबल और भी बहुत कुछ: 7200060012
























