गढ़: 1.25 करोड़ से 25 ग्राम पंचायतों में बनेगा कूड़ा अपशिष्ट केंद्र

0
28
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 82
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








representative image

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायत में कूड़ा अपशिष्ट केंद्रों का निर्माण कराने की तैयारी की जा रही है। कूड़ा अपशिष्ट केंद्रों का निर्माण कर साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। 25 ग्राम पंचायत में कूड़ा अपशिष्ट केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है जिसमें लगभग 1.25 करोड़ रुपए खर्च होंगे। एडीओ पंचायत अमित कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन का तीसरा चरण शुरू हो गया है। ऐसे में कूड़ा कचरा प्रबंधन केंद्र का निर्माण कराया जाना है। गढ़ ब्लॉक की 25 ग्राम पंचायत में अपशिष्ट केंद्र का निर्माण कार्य किया जाएगा। गांव जाफराबाद, सिकंदरपुर, कटीरा, करीमपुर, बिहुनी, लहडरा, लोधीपुर छपका, मुरादपुर पावटी आदि में इसका निर्माण होगा।

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586