हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पहाड़ों पर हो रही बारिश से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 72 घंटों में गंगा का जलस्तर 80 सेंटीमीटर बढ़ा है जिससे कई बीघा फसल भी जलमग्न हो गई है। इसी के साथ ब्रजघाट पर बने घाटों में भी पानी भर गया है। बृजघाट के क्षेत्रों की बात करें तो गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा किनारे लगी लोकी, तोरी, भिंडी, खरबूजा, सीताफल, करेला, तरबूज आदि की फसलें प्रभावित हुई हैं।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103