
गढ़ गंगा विश्वविद्यालय संकल्प यात्रा निकाली
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com):शौर्य शक्ति फाउंडेशन, गढ़मुक्तेश्वर पिछले दो वर्षों से गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में “गढ़ गंगा विश्वविद्यालय” की स्थापना की मांग को निरंतर उठा रहा है। इस दौरान फाउंडेशन द्वारा 50 से अधिक बैठकें, कार्यक्रम एवं जन-संपर्क अभियान आयोजित किए गए हैं, जिनमें गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा वासियों का व्यापक सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हुआ है। इस यात्रा को:
- ब्राह्मण महासम्मेलन जिसमें लगभग 1500 सक्रिय ब्राह्मणों ने समर्थन दिया।
- शिक्षा सम्मेलन – जिसमें 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया एवं समर्थन व्यक्त किया।
- युवा संसद – जिसमें 500 से अधिक युवाओं ने अपनी सहमति दी।
- जिलास्तरीय महिला पंचायत संसद जिसमें लगभग 3000 महिलाओं ने गढ़ गंगा विश्वविद्यालय की स्थापना का समर्थन किया।
जन समर्थन को देखते हुए यह मांग गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा की प्रमुख आवश्यकता एवं सामूहिक इच्छा के रूप में उभरी है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं, नौजवानों एवं समस्त विधानसभा वासियों को उच्च शिक्षा की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी, जिससे उनका जीवन स्तर उन्नत होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा क्षेत्र का समग्र विकास संभव हो सकेगा।
शौर्य शक्ति फाउंडेशन ने गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के प्रमुख संगठनों, शिक्षा जगत से जुड़े हजारों विद्वानों एवं स्थानीय निवासियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद इस मांग को विधानसभा की सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में पहचान की गई है।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480

























