गढ़ गंगा मेला स्थल खाली होने लगा, अभियान शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कार्तिक मास पूर्णिमा के विदा होते ही गढ़ गंगा मेला से श्रद्धालु तेजी के साथ घरों को लौट रहे है और 17 नवम्बर की शाम तक गढ़मुक्तेश्वर व बृजघाट का मेला स्थल खाली हो जाएगा। और बृजघाट को छोड़कर पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर का गंगा किनारा सुनसान हो जाएगा। श्रद्धालुजन अपने पीछे गंदगी व कूड़े के ढेर छोड़ गए है जो उनकी लापरवाही की कहानी बयां कर रहे है। जिला प्रशासन ने गंगा मेला स्थल पर 16 व 17 नवम्बर को गंगा किनारे विशेष सफाई अभियान चलाने की घोषणा की है। इस अभियान में जनपद के तीन निकायों हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर व पिलखुवा के पास उपलब्ध संसाधनों को लगाया गया है।
गढ़मुक्तेश्वर व बृजघाट की सफाई हेतु करीब 450 सफाई कर्मचारी, डम्पर, ट्रैक्टर ट्राली, स्प्रे टैंकर आदि को लगाया गया है।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545