
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात अस्पताल में महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई।परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को शांत कराया। मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
मामला रविवार की रात का है जब जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला को भर्ती कराया। प्रसव के बाद उस की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का संभाला। मामले की जांच जारी है।
रवि स्नैक्स कॉर्नर: अमूल मक्खन से बनीं तवा चाप खाने के लिए आर्डर करें: 9917226600 पर
























