गढ़: बिजली का खंभा फ्लाईओवर की बॉउंड्री पर टिका
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की दिल्ली रोड पर स्थित स्याना चौराहा पर बिजली का एक खंभा अचानक क्षतिग्रस्त हो गया और बराबर से गुजर रहे फ्लाईओवर की रेलिंग पर टिक गया। इस दौरान लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों ने दूरी बनाने में ही भलाई समझी।
मामला बुधवार का है जब गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चौराहा पर लगा बिजली का एक खंभा अचानक एक ओर झुक गया। इस दौरान तेज धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि इस दौरान आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने मामले में नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि यदि विद्युत विभाग समय पर खंबे की मरम्मत करता है तो शायद यह हादसा ना होता।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

