हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के अल्लाहबख्शपुर में इलेक्ट्रिक रेलवे फाटक का शुभारंभ हुआ। बटन दबाते ही रेल आने से पहले फाटक बंद हो जाएगा और रेल जाने के बाद खुल जाएगा। गुरुवार को रेलवे फाटक चालू हो गया। रेलवे के इंजीनियरों ने घंटों ट्रायल के बाद फाटक चालू कराया। गढ़मुक्तेश्वर के अल्लाहबख्शपुर रेलवे फाटक पर इलेक्ट्रिक फाटक चालू कर दिया गया है। इलेक्ट्रिक फाटक चालू होने पर अब ट्रेन भी तेज स्पीड के साथ दौड़ेगी। साथ ही फाटक पर होने वाली दुर्घटना से भी बचाव हो सकेगा। फिलहाल फाटक को खोलने व बंद करने में कर्मचारियों को थोड़ा समय लग जाता है। इलेक्ट्रिक फाटक ट्रेन आने से पूर्व बटन दबाने पर पलभर में बंद होगा। वहीं ट्रेन के संचालन के बाद कुछ ही सेकंड में खुल जाएगा।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457