हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद में हो रही झमाझम बारिश से कुछ लोगों को राहत मिली है तो कुछ लोगों के लिए यह बारिश आफत लेकर आई है। जिले में छत गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। अब गढ़मुक्तेश्वर के मुख्य बाजार में स्थित पुरानी फल मंडी में चाय की जर्जर दुकान की छत मंगलवार को नीचे आ गिरी जिससे मौके पर मौजूद चाय पी रहे लोगों ने किसी तरह भागकर खुद को बचाया। पुरानी फल मंडी में बबलू यादव चाय की दुकान करते हैं। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर बबलू की जर्जर दुकान भारी बारिश को ना झेल सकी और छज्जा भरभरा कर नीचे आ गिरा।
बताया जा रहा है कि कई लोग वहां पर चाय पी रहे थे जो हादसे के दौरान बाल-बाल बच गए। इस दौरान बबलू का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। बर्तन, गैस आदी क्षतिग्रस्त हो गए। राहत की बात यह रही कि इस दौरान सभी बाल-बाल बच गए।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
श्रद्धेय स्व. श्री राज कृपाल जी पंचम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि