गढ़: रोड पर अगले हफ्ते शुरू होगा नाला निर्माण का कार्य, जल भराव से मिलेगी निजात
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर जल भराव की वजह से लोग बेहद परेशान हैं। यहां बीमारियां पनप रही है और लोग मजबूरन गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं। ऐसे में अगले हफ्ते गढ़ रोड पर रेलवे फ्लाईओवर से ततारपुर बाईपास तक दाएं ओर नाले के निर्माण का कार्य हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जाएगा जबकि बाई ओर का नाला नगर पालिका द्वारा बनवाया जाएगा। एचपीडीए के अधिकारियों ने बताया कि नाले का निर्माण प्राधिकरण द्वारा कराया जाएगा। इस कार्य का डिजाइन एवं ड्राइंग अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की गई है। आगामी सप्ताह में कार्य को प्रारंभ किया जाएगा।
मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474
