गढ़: तीन साल में पांच बार टूटा नाला, ठेकेदार व अधिकारी पर उठे सवाल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में जैन गली के बाहर घटिया सामग्री से बना नाला एक बार फिर टूट गया जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि पिछले तीन वर्षों में यह नाला पांच बार टूट चुका है जिससे नाले की मरम्मत करने वाले और उसकी जांच कर भुगतान करने वाले अधिकारी सवालों के घेरे में हैं।
गढ़ में स्थित जैन गली के बाहर से गुजर रहा नाला एक बार फिर से टूट गया। इसकी वजह से राहगीर और दुकानदारों ने लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि अधिकारी खाना पूर्ति कर रहे हैं। कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा। पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और ठेकेदार व अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264