हापुड़, सीमन/मोनू शर्मा (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तश्वर के बृजघाट में शमशान घाट वन के सामने गुरुवार को एक मगरमच्छ टापू पर पहुंच गया जिसे देखकर राहगीरों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। आपको बता दें कि सर्दियों के दिनों में अक्सर मगरमच्छ धूप सेकने के लिए टापू पर आते हैं। यह तस्वीर गुरुवार की है जब दोपहर के समय अचानक एक मगरमच्छ टापू पर धूप सेकता हुआ दिखाई दिया जिससे आसपास मौजूद लोगों में दहशत की स्थिति है।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR