
गढ़: स्याना चौकी से 20 मीटर की दूरी पर तीन लाख का कॉपर व नकदी चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के स्याना चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी से 20 मीटर की दूरी पर चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान का गेट तोड़कर सामान चुरा लिया। पीड़ित ने मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। दुकानदार हसरत अली ने बताया कि बुधवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो देखा कि चोरों ने गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उनका कहना है कि लगभग तीन लाख का कॉपर और दो हजार की नकदी को चोर चोरी कर फरार हो गए। दुकानदार ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।
























