गढ़- गंगा मेला में तीर्थयात्रियों से ठेकेदार वसूलेंगे मोटा टैक्स
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत हापुड़ गढ़ गंगा मेले के लिए कुछ टेंडर देने हेतु ठेकेदारों को आमंत्रित कर रही है, परंतु कोई ठेकेदार टेंडर लेने को तैयार नहीं है। बल्कि टेंडर की आड़ में बार-बार विज्ञापन प्रकाशित करा कर जिला पंचायक के पैसे तथा पद का दुरुपयोग किया जा रहा है।
गढ़-गंगा मेले के लिए मेला क्षेत्र में दुकान व भूमि प्लाट आवंटन (गधा खच्चर मेला क्षेत्र को छोड़कर), सर्कस झूले आदि से वसूली हेतु तथा मेला क्षेत्र में दुपहिया व चौपहिया वाहन पार्किंग वसूली ठेकेदार द्वारा कराना चाहती है। इसके लिए पंचायत ने तीन बार ठेकेदारों को आमंत्रित किया, परंतु किसी ठेकेदार ने ठेका नहीं लिया, अब पंचायत चौथी बार 30 अक्तूबर-2024 को ठेकेदारों को फिर बुला रही है।
गढ़-गंगा मेला क्षेत्र में दुकान व भूमि प्लाट आदि के आवंटन हेतु जिला पंचायत ने करीब 23 लाख 71 हजार रुपए रिजर्व वैल्यू रखी है। यानि कि जिला पंचायत रिजर्व वैल्यू से अधिक पर ठेका देना चाहती है।
ठेकेदार की जान को बेगार, सैकड़ों स्टाफ का खर्च, भोजन, पानी और परिवार के खर्च भी होंगे। ठेकेदार तीर्थ यात्रियों से कम से कम एक करोड़ रुपए वसूलेंगा, तब कहीं जाकर ठेकेदार को कुछ बचेगा।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214