Represetative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के बारहदरी मैदान में श्री रामलीला मंचन के लिए समिति द्वारा मंगलवार को मंचन के दौरान बाजार में लगने वाली दुकानों के ठेके पर चर्चा हुई जिसमें ठेकेदारों ने भी बोली लगाई। समिति के अध्यक्ष कौशल पांडियान ने बताया कि सर्वाधिक बोली ठेकेदार बंटी जोशी ने लगाई जिसे 3.64 लाख में ठेका दिया गया है।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055