गढ़: सपा सांसद के खिलाफ चेयरमैन का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा मेवाड़ के पराक्रमी योद्धा महाराणा सांगा के खिलाफ की गई टिप्पणी के खिलाफ लगातार आवाज उठ रही है। जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राकेश बजरंगी ने टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उन्होंने मांग की की राज्यसभा सांसद रामजीलाल की सदस्यता को खत्म किया जाए। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। बुधवार को गढ़मुक्तेश्वर में किए गए प्रदर्शन के दौरान सांसद रामजी लाल के बयान की जमकर निंदा की।
आपको बता दें कि रामजीलाल ने महाराणा सांगा के खिलाफ टिप्पणी की जिसका जगह-जगह विरोध हो रहा है। हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में बुधवार को चेयरमैन राकेश बजरंगी ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और सपा सांसद की सदस्यता खत्म करने की मांग की।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419

