
गढ़: किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के युवक पर 15 वर्षीय किशोरी को बेहला-फुसलाकर ले जाने और अपने दोस्त के कमरे में जबरन दुष्कर्म का आरोप लगा है। गढ़ कोतवाली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी रोहित पर आरोपी है कि 1 जनवरी की रात करीब 11:00 बजे वह पीड़िता के घर पहुंचा और 15 साल की बेटी को बहला-फुसला कर मोहल्ले के ही रहने वाले हरेंद्र के कमरे पर ले गया जहां आरोपी रोहित ने उसकी नाबालिक पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़ित ने बताया कि उसके पति कामगार है। उनके आने पर अपनी पुत्री को साथ लेकर थाने पहुंची और मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ne मामले में रोहित और हरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
CCTV कैमरे व जीपीएस ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: 8126293996



























