गढ़: चेयरमैन के कक्ष में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में 10 पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राकेश बजरंगी के कक्ष में घुसे लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान पालिका अध्यक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला सोमवार का है जब इंदिरा नगर कॉलोनी के लोग भीम आर्मी के नेतृत्व में अपने हाथों में नगर पालिका मुर्दाबाद के नारे लिखे तखतियाँ लेकर गढ़ नगर पालिका परिषद पहुंचे। दरअसल नगर पालिका द्वारा हाल ही में 41 लोगों को जारी किए गए नोटिस के बाद स्थानीय लोग भड़के हुए थे जोकि भीम आर्मी के नेतृत्व में गढ़ नगर पालिका पहुंचे। हालांकि इन नोटिसों को वापस लिया जा चुका है। जब लोग नगर पालिका में घुसे तो गार्ड के साथ भी बदसलूकी की। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और उसे जमकर पीटा। इस दौरान उसके कपड़े तक फाड़ दिए। इसके बाद वह अंदर घुस गए और उन्होंने चेयरमैन राकेश बजरंगी के कक्ष में पहुंचकर जमकर अभद्रता की और तोड़फोड़ भी की।
चेयरमैन ने जारी नोटिस वापस लिए जाने के साथ ही डीएम द्वारा जांच कमेटी बनाई जाने की बात कहते हुए हंगामा करने वालों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन भिड़ ने किसी की ना सुनी। शरारती तत्वों के इशारों पर तोड़फोड़ की। खिड़की का शीशा भी तोड़ डाला। इस दौरान पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भीम आर्मी से जुड़े कार्यकर्ताओं समेत एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। चेयरमैन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
