
गढ़: ब्रजघाट किनारे हुए अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमण कारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। पुलिस ने चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कुछ लोगों ने बृजघाट के गंगा घाट पर अतिक्रमण किया हुआ है। ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामला सोमवार का है जब गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार जेसीबी मशीन की मदद से गंगा घाट पर पहुंचे और उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही चेतावनी की अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
























