
गढ़: बदहाल स्थिति में पुलिया दे रही हादसों को दावत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के हाईवे-9 को जोड़ने वाली अल्लाहबख्शपुर फाटक वाली रोड पिछले लगभग एक माह से बदहाल स्थिति में है। यहां मोटरसाइकिल सवार घायल हो चुके हैं। रात के समय तो खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। कोई संकेतक ना होने की वजह से हादसों को लगातार न्योता मिल रहा है। क्षेत्रवासियों और राहगीरों ने मामले में स्थाई समाधान की मांग की है।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
