हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना चौराहे पर स्थित फ्लाईओवर के नीचे खड़ी एक प्राइवेट बस से चोरों ने बैटरे चुरा लिए और फरार हो गए। अगले दिन सुबह जब बस का चालक और परिचालक पहुंचा तो मामले की जानकारी हासिल हुई जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि यह बस अवैध पार्किंग में खड़ी थी।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना चौराहे पर स्थित फ्लाईओवर के नीचे एक प्राइवेट बस के चालक ने अवैध पार्किंग में बस को खड़ा कर दिया जिसका फायदा चोरों ने उठाया और बस में लगे बैटरे को चुरा लिया। अगले दिन सुबह चालक व परिचालक मौके पर पहुंचे तो बस स्टार्ट करने पर उन्हें पता चला कि बैटरे चोरी हो गए हैं जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।