हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना चौपला पर सड़क हादसे का शिकार हुए युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक शर्मा निवासी शालीमार गार्डन दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को अवगत करा दिया है।
बुधवार की शाम स्याना चौपला पर लोगों ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे किनारे लहूलुहान हालत में एक व्यक्ति को पड़ा देखा। इसके बाद पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिसकर्मियों को मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान दिल्ली के शालीमार गार्डन निवासी दीपक शर्मा के रूप में हुई है। मामले की जांच जारी है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181