
गढ़: यात्रियों से भरी बस ऑटो से टकराकर हाईवे से नीचे गिरकर पलटी, एक दर्जन घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में एक निजी बस स्याना चोपला स्थित ढाबे के पास अनियंत्रित होकर दो ऑटो से टकराई और हाईवे से नीचे गिरकर पलट गई। सड़क हादसे के दौरान एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही बस में फंसे यात्रियों को कड़ी मशक्कत के पश्चात निकाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जो मामले की जांच में जुट गई।
मामला रविवार की सुबह का बताया जा रहा है जब एक निजी बस यात्रियों को लेकर मुरादाबाद की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के स्याना चौराहा स्थित ढाबे के पास पहुंची तो बस अनियंत्रित होकर दो ऑटो से टकराई। इसके बाद बस हाईवे से उतरकर नीचे जा गिरी और पलट गई। बस में कुछ यात्री फंस गए। सूचना पर एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर श्री राम यादव, गढ़ क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559

























