असरहीन दवा से गन्ने के खेत में लगा कीड़ा

0
308









हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): गन्ने के खेत में कीड़ा न लगे इसके लिए किसानों ने कोरोजीन दवाई का छिड़काव किया। इसके बाद भी खेतों में कीड़ा लग रहा है जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है।किसानों को विक्रेता ने इस दवाई का बिल भी नहीं दिया। अगर किसी किसान ने कह सून कर बिल भी लिया तो बिना बैच न० के दिया गया।
भारतीय किसान यूनियन भानू हापुड़ के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण खुद भी इस समस्या से ग्रस्त हैं। उन्होंने जब इस विषय पर विक्रेता की शिकायत की तो उन्होंने इस पर पलला झाड़ने की कोशिश की और बिल देने से भी मना कर दिया।पवन हूण ने ज़िलाधिकारी से बात की तब उसका बिल दिया गया और बिल भी बिना बैच न० के दिया।
बुधवार को इसकी शिकायत कृषि निदेशक को लिखित में की गई है उन्होंने जाँच करने का आश्वासन दिया।

ताज़ी सब्जियों की कार्ट घर बुलाएं, बाजार भाव पर सब्जियां पाए. Dekhbuy को कॉल करें: 8650607033





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here