नशे के सौदागर से 10 लाख रुपए का गांजा मिला
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): गांजे की खेप लेकर आए नशे के एक सौदागर को थाना पिलखुआ पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 27 किलो 400 ग्राम गांजा तथा एक वैगन आर बरामद की है।
थाना पिलखुवा पुलिस बुधवार की भोर में चैकिंग कर रही थी एक वैगन आर को चैक किया तो उसमें गांजा भरा था।पुलिस ने कार से 27 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये) का बरामद किया है तथा कार को कब्जे में ले लिया है।नशे का सौदागर जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना दनकौर का अट्टा गुजरान का बृजेश है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214