हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अवैध तरीके से अथाह सम्पत्ति एकत्र करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन व पुलिस की कार्रवाई की जा रही है। बहादुरगढ़ पुलिस ने एक बदमाश की 35 लाख रुपए की सम्पत्ति को अटैच किया है।
पुलिस ने बताया कि गढ़ का एक बदमाश वाहिद है जो गैंगस्टर में निरुद्ध है। आरोपी ने गैर कानूनी तरीके से अथाह सम्पत्ति एकत्र की है । जिला प्रशासन के आदेश पर बहादुरगढ़ पुलिस ने वाहिद की 35 लाख रुपए की सम्पत्ति को अटैच किया है जिसमें उसके कई छोटे- बड़े मकान व प्लाट शामिल है। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
OFFER: “चाप” के साथ “चाट” FREE || 8979755041
