गैंगस्टर की 1.75 करोड़ की भूमि कुर्क,पुलिस का बोर्ड
हापुड सीमन (ehapurnews.com):अपराध के माध्यम से जुटाई गई सम्पत्ति को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया और कुर्क भूमि पर पुलिस ने अपना बोर्ड लगा दिया है जिसपर कुर्क का विवरण दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि संगठित गैंगस्टर अपराध के विरुद्ध हापुड़ जनपद के
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत एक शातिर अपराधी द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी अचल सम्पत्ति 0.4850 हेक्टेयर (जमीन वर्तमान बाजार कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये) को कुर्क किया गया।
अभियुक्त मुकेश शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु अवैध संसाधनों से धन अर्जित कर ग्राम चांदनेर में कृषिभूमि खरीदी गई थी जिसके जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है।आरोपी मुकेश कुमार गांव चांदनेर थाना बहादुरगढ का निवासी है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457