
बलवीर हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों पर गैंगस्टर में कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र में 19 जनवरी 2025 को उधार के रुपए मांगने पर बालवीर की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गैंगस्टर में निरुद्ध कर दिया है। आरोपियों ने अपहरण कर बलवीर की हत्या की थी। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पारपा निवासी बलबीर सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। उन्होंने गांव के रहने वाले रोहताश को 25 लाख रुपए उधार दिए थे। तगादा करने के बावजूद भी रोहताश पैसे नहीं दे रहा था। इसके बाद उसने अपने गांव के साथी सोनू उर्फ प्रदीप, सतीश और साजिद निवासी गांव मीठेपुर जिला बुलंदशहर के साथ मिलकर 19 जनवरी 25 को बलवीर की हत्या कर शव को गुलावठी-धौलाना मार्ग पर कंदोला गांव के जंगल में फेंक दिया था। आरोपी रोहताश ने गैंग बनाकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गैंगस्टर में निरुद्ध किया है।
अप्सरा साडीज़ से खरीदें साड़ी, लहंगे, सूट व लांचे का लेटस्ट कलेक्शन: 9997358158




























