येलो अलर्ट की ओर बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में मां गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। गंगा का जलस्तर येलो अलर्ट की ओर बढ़ रहा है जिससे लोगों में बेचैनी का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 198 सेमी को पार कर येलो अलर्ट की तरफ बढ़ना शुरू हो गया। हालांकि अधिकारी पल-पल की गतिविधि पर निगाह बनाए हुए हैं। खादर क्षेत्र के गांव रामपुर नियामतपुर, कुदैनी की मंढ़ेया, भगवंतपुर, नयागांव, नयाबांस, काकाठेर, गढ़वाली, लठीरा आदि गांव के ग्रामीणों की बेचैनी भी बढ़ती जा रही है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706

