बृजघाट पुल पर जाल लगने से गंगा प्रदुषण से बचेगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणित तीर्थस्थल बृजघाट के गंगापुल पर दोनों ओर एनएचएआई द्वारा लोहे के जाल खड़ा कर देने से अब गंगा में फूल, अस्थि आदि पुलिस से फैंकने पर रोक लग गई है। दूसरे पुल से कूदने की घटनाओं पर भी रोक लग गई है।
बता दें कि लोग पुल से गंगा में विसर्जन हेतु कुछ न कुछ फैंक कर आगे चले जाते थे। दूसरे पुल से कूद कर कुछ लोग गंगा में मनोरंज के लिए छलांग लगाते थे तो कुछ अपनी जीवन लीला समाप्त करने के इरादे से। अब इस प्रकार की घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लग गया है और गंगा भी प्रदुषित होने से बच गई है।
नागरिकों की मांग पर तहसील प्रशासन ने इस दिशा में पहल शुरु की थी और एनएचएआई ने करीब दो माह मे जाल लगाने की प्रक्रिया को पूरा किया है।