
येलो अलर्ट के निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा का जलस्तर उफान पर है। जलस्तर येलो अलर्ट के निशान के काफी करीब पहुंच गया है जो बुधवार को 198.60 मीटर तक पहुंच गया। इससे क्षेत्रवासियों और खादर क्षेत्र में रहने वाले लोगों की चिंताएं फिर से बढ़ गई है।
गंगा में लगातार हो रहे हो उतार-चढ़ाव की वजह से क्षेत्र वासियो में चिंता की लकीरें गहरी होती जा रही हैं। पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। किसानों का कहना है कि अगर पानी का स्तर और बढ़ा तो फसल पूरी तरह बर्बाद हो सकती है। कार्तिक मेले की तैयारी पर भी इसका असर पड़ रहा है। घाटों पर सफाई और निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्रशासन पल-पल की गतिविधि पर निगाह बनाए हुए हैं।
हापुड़: ऋषभ चाप कॉर्नर से चखें इंडियन, चाइनीस, चाप, रोल्स का शानदार ज़ायका: 7248495020

























