हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ब्रजघाट और बहागुरगढ़ पुलिस गंगा में तैर रहे शवों की तलाश में जुट गई है। दरअसल ग्रामीणों ने पूठ के पास गंगा किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा तो दूसरा शव नदी में तैरता हुआ नजर आया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से शवों की जांच में जुट गई है।
हापुड़ में पहली बार खरीदें सर्वाइकल और कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए Specially Design गद्दे एक महीने के फ्री ट्रायल के साथ: 8449620229
























