गंगा एक्स्प्रेसवे निर्माण को मिली गति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से होकर मेरठ से प्रयागराज तक निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर उम्मीद है कि आगामी तीन माह में निर्माण पूरा हो जाएगा और गंगा एक्सप्रेसवे पर वाहन दौड़ने लगेंगे।
यूपीडा के ताजा रिपोर्ट के अनुसार मेरठ से प्रयागराज के बीच 504 किलोमीटर के गंगा एक्सप्रेसवे में ओवरऑल प्रगति अब 80 प्रतिशत हो चुकी है। 594 किलोमीटर में प्रस्तावित 1500 स्ट्रक्चर (पुल-पुलिया, चौक, इटरचेंज आदि) में से 1460 का निर्माण पूर्ण हो चुका है। 100 प्रतिशत एक्सप्रेसवे की जमीन तैयार हो चुकी है। 85 प्रतिशत में एक्सप्रेसवे का निर्माण पूर्ण होने को है 182 प्रतिशत डीबीएम हो चुका है। डीबीएम का अर्थ है-डेस बिटुमिनस मैकडैम। यह सड़क निर्माण में आधार या बाइंडर कोर्स के रूप में उपयोग की जाने वाली सड़क सतह सामग्री का एक प्रकार है।
गंगा एक्सप्रेस वे पर मेरठ जिले में सभी 37 स्ट्रक्चर तैयार हो चुके हैं। ओवरऑल 80 प्रतिशत काम हो चुका है। मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का काम यूपीडा के माध्यम से चार चरणों में चल रहा है। मेरठ से बदायूं 129.700 किलोमीटर का काम पहले चरण में है, जो एक कंपनी के पास है। छह जिलों में गंगा एक्सप्रेसवे का काम अब करीब 90 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है। मेरठ में 37 में से सभी 37 स्ट्रक्चर तैयार हो चुके हैं। इन. 37 स्ट्रक्चर के बीच 38.780 किमी एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बिजौली से बदायूं जिले के नंगला बराह तक स्ट्रक्चर निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। दावा है कि लक्ष्य भलेही अक्तूबर-2025 हो, लेकिन जुलाई- अगस्त तक यह पूर्ण हो जाएगा। 15 अगस्त को इस गंगा एक्सप्रेसवे का लोकार्पण हो सकता है।
बच्चों को कैलक्यूलेटर से भी तेज कैलकुलेशन के लिए ABACUS व VEDIC MATHS सिखायें। कॉल करें: 9219237480
