वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

    0
    1220







    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने सड़क के किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 400 लीटर डीजल, डीजल चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण, एक कैंटर, एक तमंचा कारतूस व दो चाकू बरामद किए है।

    पुलिस ने बताया कि धौलाना पुलिस वांछित अपराधियों की तलाश में कस्बा धौलाना में स्थान-स्थान पर चैकिंग कर रही थी कि पांच बदमाश पुलिस ने हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए बदमाश थाना धौलाना के गांव देहरा का अनवार व इरशाद तथा जनपद मेरठ के गांव सैलाना काशी का गुल सन्नवर, थाना धौलाना के गांव ककराना का जितेंद्र व गौरव है। जितेंद्र व गौरव दोनों सगे भाई है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वे एनसीआर क्षेत्र में होटल, ढाबे व सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के तेल चोरी करके खाली प्लास्टिक के ड्रमों में निकाल लेते थे तथा चोरी की गई डीजल को सस्ते दामों पर बेच कर आर्थिक लाभ कमाते है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त एक अशोका लीलेन कैंटर, 400 लीटर डीजल, चाकू व तमंचे तथा प्लास्टिक के पाइप, प्लास्टिक की बाल्टी, लोहे के ड्रम व पीपा आदि बरामद किए है।

    पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनवर शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कई मुकद्दमे दर्ज है।

    हापुड़ में अब घर बैठे मंगवाए कुल्हड़ पिज़्ज़ा: 8979755041




    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here