नाबालिक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, सहपाठी समेत दो के खिलाफ मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में सहेली की शादी में शामिल होने गई किशोरी का दो युवकों ने अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने परिजनों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और पुलिस कको मामले की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता को चिकित्सा परीक्षण के लिए भेज दिया है। गढ़ सीओ ने बताया कि 17 साल की नाबालिक के साथ पड़ोस के गांव के रहने वाले दो लोगों ने घर में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया जिनमें से एक आरोपी पीड़िता का सहपाठी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली क्षेत्र के एक गांव में सहेली की शादी में शामिल होने के लिए किशोरी गई थी। मामला 12 फरवरी का है जब गांव के ही दो युवकों ने किशोरी का अपहरण कर लिया और उसे अपने घर ले गए जहां उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने परिजनों को आप बीती बताइए जिसके बाद वह थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
72 घंटों में कराएं दातों का इम्प्लांट, बिना चीरा लगाए: 7668219093