हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हर साल की भाँती इस साल भी श्री गणेश सिल्वर एंड गोल्ड मेल्टर एसोसिएशन द्वारा गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। पापड़ वाली डाली रोहतशी के आहाते में त्यौहार मनाया जा रहा है। गांधी गंज से पक्का बाग चंडी मंदिर होते हुए सर्राफा बाजार से पापड़वाली गली में गाजे बाजे के साथ मूर्ति लाएं।
एसोसिएशन के प्रधान राज सावन, वैभव राज, श्रीकांत जाधव, अर्पित पाटिल, बाबूराम पाटिल, विजय मराठा, गणेश पाटिल, अनिल कौंडाल कर, सागर सावन, इसमे सर्राफा एसोसिएशन स्वर्णकार एसोसिएशन, बंधन एसोसिएशन, बंगाली एसोसिएशन यह सभी के सहयोग से मनाया जाता है।