गैलेक्सी व्हाइट और सफारी इन होटल पर छापा, मिले तीन जोड़े

0
19837







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एसडीएम अरविंद कुमार द्विवेदी ने सोमवार को दो होटलों पर छापा मारा और होटल का रिकॉर्ड रजिस्टर अपडेट ना करने पर दोनों को नोटिस जारी करते हुए सात दिनों का समय दिया है. सही जवाब न मिलने पर दोनों होटलों को सील करने की चेतावनी भी दी गई है. वही आपको बता दें कि गैलेक्सी व्हाइट होटल में बने कमरों में तीन जोड़े भी मिले.

ये भी पढ़ें: चेयरमैन गीता गोयल व उनके पति के पास हैं दस प्लॉट, तीन वाहन?

प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर के स्याना रोड पर स्थित गैलेक्सी व्हाइट होटल और वैठ मोड़ के पास सफारी इन होटल में छापा मारा जहां कई अनियमितताएं मिली. गैलेक्सी वाइट होटल में रुकने वालों का पूर्ण रिकॉर्ड उपलब्ध न होने पर एस डीएम ने नाराजगी जताई. दोनों होटलों में मौजूद प्रबंधक से रजिस्टर मांगा जहां पूर्ण रिकॉर्ड नहीं मिला. ऐसे में दोनों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही होटल पर सीलिंग की कार्रवाई की चेतावनी दी है.

चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9837509509




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here