वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गढ़-गंगा मेला का शुभारंभ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गढ़-गंगा मेला का उद्घाटन देवोत्थान एकादशी के दिन मंगलवार की अपराह्न वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। जनपद हापुड़ के प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मेले का फीता काटा।
मेरठ मंडल की आयुक्त श्री मती सेल्वा कुमार जे, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, अमरोहा सांसद कंवर सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह, गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग, जिला पंचायत हापुड़ रेखा नागर, गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र सिहं तेवतिया, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर आदि ने गंगा महोत्सव में शामिल होकर गढ़ गंगा मेले का मंत्रोच्चारण के साथ शुभांरभ किया गया। अतिथियों ने हवन में आहुतियां डालकर तथा मां गंगा पूजन कर गंगा मैय्या से गढ़-गंगा मेला का सकुशल सम्पन्न कराने की कामना की। अतिथियों ने मेले के मुख्य द्वार पर गुब्बारे भी उड़ाए तथा नारियल तोड़कर मेले के शुभारंभ में विशेष भूमिका निभाई। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने बताया कि गंगा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुरक्षा व सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। प्रसिद्ध भजन गायक मैथिली ठाकुर ने भजनों के माध्यम से मां गंगा की स्तुति की।
जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे गढ़ गंगा मेला आयोजित करने की परम्परा प्राचीन काल से चली आ रही है। यह मेला हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर लगता है। इस बार मेले में 35 लाख तीर्थ यात्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। मुख्यस्नान कार्तिक पूर्णिमा पर 15 नवम्बर को है, जो 17 नवम्बर तक चलेगा। गढ़मुक्तेश्वर, देश की राजधानी दिल्ली से लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर 70 कि.मी. दूर स्थित है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़