
जी.एस. सुपरस्पेशलिस्ट अस्पताल में 24 बेड वाले एच.डी.यू. का शुभारंभ
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जी.एस. सुपरस्पेशलिस्ट अस्पताल में मंगलवार को मेडिसिन विभाग के अंतर्गत 24 बेड क्षमता वाले नवीन एच.डी.यू. (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) का शुभारंभ किया गया। यह इकाई पूर्णतः वातानुकूलित है तथा अत्याधुनिक मॉनिटरिंग सिस्टम और आवश्यक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है।
अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस नई एच.डी.यू. इकाई की स्थापना का निर्णय लिया गया। शुभारंभ अवसर पर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रूपाली शर्मा ने कहा कि अस्पताल एवं विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। किसी भी संस्थान की उन्नति वहाँ कार्यरत कर्मचारियों की निष्ठा, परिश्रम तथा आमजन के विश्वास पर निर्भर करती है। उन्होंने बताया कि संस्थान के चेयरमैन गंगाशरण शर्मा ने क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया था, जिसे आज साकार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में वर्तमान में न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, कैंसर सहित सभी प्रमुख चिकित्सा विभागों में उपचार की सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल आयुष्मान भारत योजना, ई.एस.आई., भूतपूर्व सैनिक, नॉर्दर्न रेलवे एवं अन्य बीमा योजनाओं के अंतर्गत भी मरीजों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है।
उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. गगन सक्सेना, उपनिदेशक मनोज शिशौदिया, एस.एन. सिंह, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट डॉन वर्गीस, अभिनव सचान जॉसिना सहित अस्पताल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com
























