हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की नगर सेविका तथा नगर पालिका परिषद हापुड़ की चेयरमैन पद की भाजपा की भावी प्रत्याशी अलका निम ने बीती रात हापुड़ के रामलीला ग्राउंड में पहुंचकर जरूरतमंदों को लकड़ी वितरित की जिसपर वह हाथ सेक सकें। ठंड से बचाने के उद्देश्य से नगर सेविका अलका निम ने यह पहल की है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने हापुड़ के रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए थे
अलका निम को नगर सेविका के नाम से भी जाना जाता है जो समय-समय पर आकर लोगों की सेवा निस्वार्थ भाव के साथ करती हैं। वह हापुड़ के रामलीला मैदान पहुंची और ठिठुरन भरी सर्दी से परेशान लोगों को लकड़ी वितरित की जिससे वह हाथ सेक कर ठंड से राहत महसूस करें।
नगर पालिका परिषद हापुड़ चेयरमैन पद की भावी प्रत्याशी (भाजपा) अलका निम की ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं