जाति प्रमाण पत्र न बनने से खफा कोरी समाज फिर पहुंचा कलेक्ट्रेट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जाति प्रमाण पत्र न बनने से खफा कोरी समाज सोमवार को एक बार फिर कलेक्ट्रेट पहुंचा और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का बिगुल बजा दिया। प्रदर्शनकारियों ने इसे कोरी बचाओ आंदोलन नाम दिया है। वह बड़े-बड़े होर्डिंग्स, हाथों में बैनर लेकर कलेक्ट्रेट पर पहुंच धरने पर बैठ गए और मांग की कि कोरी समाज का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कई सवाल भी पूछे।
कोरी समाज पिछले लंबे समय से जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है। कोरी समाज का कहना है कि जाति प्रमाण पत्र न बनने की वजह से युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिल रही। वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। कोरी समाज ने पूछा है कि आखिर उनका जाति प्रमाण पत्र क्यों नहीं बनाया जा रहा? उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन जाता वह धरने पर डटे रहेंगे।
रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811