हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन आ रहा है। ऐसे में मोना ड्रीम गैलरी (माता मोहल्ला) के यहां फैंसी व आकर्षक राखियां उपलब्ध हैं। हापुड़ की जानी पहचानी दुकान मोना ड्रीम गैलरी वाले बहनों के लिए लेकर आए हैं एक खास ऑफर जहां आपको मिलेगा 125 रुपए की राखी खरीदने पर 50 रुपए का गिफ्ट बिल्कुल फ्री (FREE). अधिक जानकारी के लिए कॉल करें: 9927143205
शिफ्ट हुई दुकान:
हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित आरके प्लाजा से मोना ड्रीम वर्ल्ड हापुड़ के माता मोहल्ला में अपनी पुरानी दुकान में शिफ्ट हो गई है।
खरीदें बहुत कुछ:
मोनू ड्रीम गैलरी से आप लेडीज अंडर गारमेंट्स, फैंसी चूड़ियां, कड़े, रेडीमेड कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, श्रृंगार का सामान भी खरीद सकते हैं। फिलहाल रक्षा बंधन को देखते हुए 125 रुपए की राखी खरीदने पर 50 रुपए का गिफ्ट फ्री दिया जा रहा है। डिस्प्ले एक अगस्त से शुरू होगी।