हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मीनाक्षी रोड पर देवनंदिनी अस्पताल के पास डॉक्टर खरे नर्सिंग होम द्वारा एक फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 20 अप्रैल रविवार सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक नि:शुल्क जांच सुविधा दी जा रही हैं जहां लोग बीपी, शुगर, दिल की धड़कन, फेफड़े आदि की जांच करा सकते हैं। दमा, सांस फूलना, फेफड़ों की सूजन जब पानी की जांच यहां की जाएगी। सभी प्रकार की खून की जांच पर 20% तक की छूट दी जा रही है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9193 376 377 पर.
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
