खान फूड हब व शू स्टोर से बालश्रम मुक्त कराए
हापुड सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में बालश्रम को मुक्त कराने का अभियान जारी है। थाना एएचटीयू व श्रम प्रवर्तन अधिकारी की संयुक्त टीम ने बाल संरक्षण हेतु गुरूवार को बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया,अभियान के तहत टीम ने सिम्भावली में दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की। चैकिंग के दौरान टीम ने खान फूड हब,शू स्टोर,वर्कशाप व रेशम वाले के ठिकाने पर काम कर रहे चार बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया।टीम ने बताया कि प्रतिष्ठान मालिक के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।टीम का यह अभियान जारी रहेगा।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
